Latehar : सदर थाना क्षेत्र के चंदनडीह गांव की एक महिला ने अपने पति पर उसे जान से मारने की नियत से हमला करने एवं नाबालिग दिव्यांग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने पति के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या- 214/2022 भादवि की धारा 341/326/307 व 8/10 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार, देवानंद कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्रनाथ राय शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- जमानत मिलने के 4 दिन बाद भी जेल में बंद हैं दो कांग्रेसी विधायक, नहीं मिल रहा बेलर