Search

कोलेबिरा में महिला से लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार, 28800 रुपये बरामद

Simdega : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में महिला से लूट की घटना सामने आई है. यह वारदात 16 जुलाई की है. पुलिस ने शनिवार को लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दानिश खान (उर्फ पप्पू खान) बोम्बोटोली का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट की राशि में से 28,800 रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. उसे जेल भेज दिया गया.

जामटोली निवासी पीड़िता प्रीना कुमारी भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कोनबीर कार्यालय में फील्ड स्टाफ है. वह बम्बोटोली क्षेत्र से कंपनी का पैसा ₹29,150 कलेक्ट कर स्कूटी से लौट रही थी. रास्ते में श्रीकोन्डेकेरा जंगल के समीप एक व्यक्ति ने स्कूटी रोकवाई और महिला के बैग से 29,150 रुपये लूट कर जंगल की ओर भाग गया. महिला की लिखित शिकायत पर कोलेबिरा थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Follow us on WhatsApp