Ranchi : रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस मे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के नालंदा जिले से हुई है. रांची पुलिस की टीम जल्द ही उसे रांची लेकर आयेगी और पूछताछ की जायेगी. गौरतलब है कि आरोपी ने पांच बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी. आरोपी ने पहली धमकी 28 जुलाई को एयरपोर्ट के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करके दी थी. साथ ही 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पढ़ें – BREAKING : जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
पहली धमकी 28 जुलाई को मिली थी
पहली धमकी के 24 घंटे के अंदर ही धमकी भरा मैसेज एयरपोर्ट के ऑफिशियल नंबर पर आया. जिसके बाद आरोपी बीच-बीच में धमकी देता रहा. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट आथरिटी सतर्क हो गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी. आरोपी पप्पू उर्फ मारूति पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना लोकेशन बदलता रहा.
इसे भी पढ़ें – रेलवे के फरमान के बाद संजय सेठ पहुंचे दुर्गा पूजा पंडाल, कहा-आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं
आरोपी नशे का आदी है
रांची पुलिस से बचने के लिए वह बनारस भाग गया. लेकिन रांची पुलिस की टीम जैसे ही बनारस पहुंची वह वहां से नालंदा की ओर भाग निकला. जिसके बाद नालंदा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया की वो नशे का आदी है और उसके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इसी वजह से वो रांची एयरपोर्ट प्रबंधन को कॉल कर रंगदारी मांगता था. पैसे ना देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देता था, ताकि उसे पैसे मिल जाये. पुलिस मुताबिक आरोपी के किसी दूसरे बड़े वारदात में शामिल होने की जानकारी नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें – डुमरिया : 7-8 अगस्त की रात लांगो में ग्रामीणों ने किया था नौ नक्सलियों का सेंदरा