सेक्स रैकेट चला रही आरोपी महिला गिरफ्तार, एक आरोपी ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण

Patna : सेक्स रैकेट चलाने वाले तीन लोगों पर किशनगंज पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने फरार चल रही महिला आरोपी रोशनी परवीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुरूष आरोपी असगर और एक अन्य महिला आरोपी नाजमीन ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. किशनगंज पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्स रैकेट मामले में दर्ज किशनगंज थाना कांड संख्या 370/24 में शामिल महिला आरोपी कोचाधामन निवासी रोशनी परवीन पूर्णिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चेक पोस्ट पर घेराबंदी कर रोशनी परवीन को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इस कांड के अन्य आरोपी कोचाधामन सोंथा निवासी फरहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. साथ ही फरार चल रहे एक आरोपी नकी अनवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. इस कार्रवाई में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राकेश कुमार व डीआईयू की टीम शामिल थी
Leave a Comment