Search

रामगढ़ जिले में साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करें : डीसी

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले में शत प्रतिशत कार्यात्मक साक्षरता का लक्ष्य रखा गया है. विभागीय अधिकारी इसे प्राप्त करने के लिए जरूरी  कदम उठाएं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को सर्वे कर फ्लोचार्ट तैयार करने व उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

बैठक में डीसी ने मध्यान भोजन के अंतर्गत संचालित कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली. कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध कराएं. शेष बचे रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाने व उनकी पेंशन शुरू करने के लिए बीडीओ के साथ समन्वय बनाकर गंभीरता से कार्य करने की बात कही. डीसी ने विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय आदि की भी समीक्षा की. कहा कि जिन विद्यालयों में जलापूर्ति की सुविधा नहीं है उन्हें चिह्नित कर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय बनाकर जल्द जलापूर्ति सुनिश्चित करें.

Follow us on WhatsApp