रिवेन्यू एनालिसिस इंटेलिजेंस विंग का गठन किया गया है
विभाग ने बताया कि कर संग्रहण कार्य के लिए रिवेन्यू एनालिसिस इंटेलिजेंस विंग का गठन किया गया है. इस विंग के माध्यम से पूरे राज्य के कर दाताओं का सेक्टरल एनालिसिस किया जा रहा है. कर की चोरी करने वाले व्यवसायियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इसका सीधा असर कर संग्रहण पर पड़ा है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अभी 2 माह शेष है. विभाग द्वारा 2021-22 में 18422.93 करोड़ रुपये राशि कर संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था. इस संग्रहण के विरुद्ध 16611.80 करोड़ रुपये राशि संग्रह कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें- रेल">https://lagatar.in/140367-13-crore-to-the-railway-ministry-in-the-budget-railway-passengers-did-not-get-relief-in-fare/">रेलमंत्रालय को बजट में 140367.13 करोड़, रेल यात्रियों को किराये में नहीं मिली राहत [wpse_comments_template]

Leave a Comment