Search

उपलब्धि : वित्तीय वर्ष 2021-22 में तय लक्ष्य का 90 प्रतिशत कर संग्रहण हुआ पूरा : वाणिज्य कर विभाग

Ranchi  :  कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के साथ राज्य सरकार ने कर संग्रहण को लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वाणिज्य  कर विभाग के हवाले से कहा गया है कि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 90 प्रतिशत का कर संग्रहण कर लिया गया है. वहीं, वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अब केवल 2 माह का समय बचा है. ऐसे में विभाग द्वारा उम्मीद जताया गया है कि बाकी बचे 10 प्रतिशत का कर संग्रहण पूरा कर लिया जाएगा.

रिवेन्यू एनालिसिस इंटेलिजेंस विंग का गठन किया गया है

विभाग ने बताया कि कर संग्रहण कार्य के लिए रिवेन्यू एनालिसिस इंटेलिजेंस विंग का गठन किया गया है. इस विंग के माध्यम से पूरे राज्य के कर दाताओं का सेक्टरल एनालिसिस किया जा रहा है. कर की चोरी करने वाले व्यवसायियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इसका सीधा असर कर संग्रहण पर पड़ा है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अभी 2 माह शेष है. विभाग द्वारा 2021-22 में 18422.93 करोड़ रुपये राशि कर संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था. इस संग्रहण के विरुद्ध 16611.80 करोड़ रुपये राशि संग्रह कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें- रेल">https://lagatar.in/140367-13-crore-to-the-railway-ministry-in-the-budget-railway-passengers-did-not-get-relief-in-fare/">रेल

मंत्रालय को बजट में 140367.13 करोड़, रेल यात्रियों को किराये में नहीं मिली राहत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp