Search

उपलब्धि : हाथ से मांस निकालकर बनायी जीभ, कैंसर से दिलायी निजात

Ranchi :  राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में लगातार बड़ी- बड़ी उपलब्धि हासिल की जा रही है. डॉ जाहिद मुस्तफा खान और प्लास्टिक सर्जन डॉ विक्रांत रंजन ने मिलकर फ्री रेडिया फोर आर्म फ्लैप ऑपरेशन के माध्यम से जीभ के कैंसर से पीड़ित एक मरीज की जान बचा ली. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में ऐसा ऑपरेशन पहली बार किया गया है. डॉ जाहिद ने बताया कि सरायकेला के रहने वाले 45 साल के सुनील कुमार जीभ की कैंसर से पीड़ित थे.  जिस कारण मरीज के गर्दन की दोनों तरफ गांठ भी पड़ गयी थी. कैंसर के कारण मरीज के जीभ को काटना था. इससे पहले प्लास्टिक सर्जरी के एचओडी डॉ विक्रांत ने हाथ से मांस लेकर जीभ बनाया. हाथ के मांस से जीभ तैयार किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/rims1.jpg"

alt="" width="532" height="1152" />

कैंसर ग्रसित जीभ को भी हटाया

जिसके बाद डॉ जाहिद ने गर्दन की गांठ को ऑपरेशन से हटाया और कैंसर ग्रसित जीभ को भी हटाया. उसके बाद तैयार की गयी जीभ को गर्दन के नस के माध्यम से जोड़ दिया गया. अब मरीज उस जीभ का इस्तेमाल कर पा रहा है. कुछ दिनों तक निगरानी रखने के बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी.

निजी अस्पतालों में इस ऑपरेशन के लिए लगता दस लाख का खर्च

रिम्स में यह ऑपरेशन निशुल्क किया गया है. डॉक्टर ने बताया कि मरीज को इसके लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ा है. डॉ जाहिद मुस्तफा ने बताया कि बड़े अस्पतालों में इस तरह के ऑपरेशन के लिए दस से बारह लाख तक खर्च करने पड़ते. वहीं मध्यम दर्जे के अस्पतालों में इसके लिए कम से कम सात से आठ लाख तक का खर्च करना पड़ता. बता दें कि इस मरीज के पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं था. इसके बाद भी निशुल्क  ऑपरेशन हो गया.

नुकीले दांत को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

डॉ जाहिद मुस्तफा ने बताया कि इस तरह की परेशानी लगातार गुटखा और तंबाकू के सेवन के कारण होता है. इसके आलावा नुकीले दांत भी इस परेशानी का कारण बनते हैं. नुकीले दांत से जीभ को चोट पहुंचता है, जो बाद में कैंसर में भी तब्दील हो जाता है. इसलिए दांत में किसी भी तरह की असमानता होने पर डॉक्टरों से संपर्क कर लेना चाहिए. इसे भी पढ़ें – पंचायत">https://lagatar.in/election-officials-will-be-trained-on-february-23-24-and-25-the-commission/">पंचायत

चुनाव : 23, 24 और 25 फरवरी को निर्वाची पदाधिकारियों का होगा प्रशिक्षण, आयोग ने उपायुक्तों को लिखा पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp