Search

सरना स्थल का 10 फीट जमीन अधिग्रहित करना गलतः अजय तिर्की

Ranchi: सिरमटोली सरना स्थल पर हो रही अतिक्रमण को लेकर केद्रीय सरना समिति के तत्वाधान मे सामाजिक संगठन के लोगों ने बैठक किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल धार्मिक स्थल है. मुख्य द्वार के सामने चाहरदिवारी किया गया है. लेकिन फ्लाईओवर के नाम पर इसे तोडने का प्रयास हो रहा है. इस मौके पर केद्रीय सरना समिति के केद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल का सौदर्यकरण हो रहा है. फ्लाईओवर का निर्माण भी हो रहा है. सरना स्थल का चाहरदिवारी को नहीं तोडने को लेकर विभाग को अवगत करा दिया गया था. इंजिनियर को भी इसकी जानकारी दी गई थी. इसके बावजूद दस फीट जमीन मांग कर रहा है. जो पूरी तरह से गलत है. सड़क निर्माण होता है तब धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखा जाता है.

सरना धर्मावलंबियों का होता है महाजुटान

प्रत्येक वर्ष प्रकृति पर्व सरहुल में हातमा सरना स्थल से पहली शोभायात्रा निकलती है, जो अलबर्ट एक्का चौक, मेनरोड होते हुए सिरमटोली सरना स्थल पहुंचती है. इसके बाद प्रत्येक गांव टोला से सैकड़ों आदिवासी खोड़हा संग पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते सरना मां से मन्नत मांगने सिरमटोली सरना स्थल पहुंचते हैं. यहां पर भव्य रूप से कार्यक्रम होता है. सभी खोड़हा, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक अगुवा, पाहन व कोटवार को सम्मानित किया जाता है.

पांच करोड़ की लागत से बन रहा है चार मंजिला सरना भवन

सरना स्थल सिरमटोली में लगभग पांच करोड़ की लागत से चार मंजिला सरना भवन बन रहा है. जिसमें आदिवासियों की पांरपरिक वाद्ययंत्र, सरना धर्मबहनों के लिए रूम बन रहा है. यहां पर सरना धर्मालंबी रहकर पूजा पाठ कर सकते हैं. भवन बन जाने से गर्मी, बरसात औऱ ठंढ के मौसम में सरना भजन करने में आसानी होगी.

सीएम हेमंत ने किया था शिलान्यास

2022 को सिरमटोली सरना स्थल का विकास औऱ सौदर्यकरण को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने शिलान्यास किया था. यहां पर आदिवासियों से संबंधित जुड़ी संस्कृति, परंपररा को दिवारों पर चित्रकारी की जाएगी. भव्य गेट बनाया जाएगा. बिजली टावर, गार्ड रूम भी होगा. लगभग 2025 के सरहुल में पूरा होने की संभावना भी बताया जा रहा है. मौके पर अजय तिर्की, रुपचंद तिर्की, रंजन मुण्डा, बिरसा मुंडा, अजित उरांव, कृष्णा मुंडा, गेहना कच्छप, सन्नी मिंज, नसीम प्रकाश हंस, झररिया उंराव, रोहित हंस, सुभानी तिग्गा, रोशन हंस समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-reached-prayagraj-with-his-wife-preeti-adani-and-served-bhandara-in-the-iskcon-pandal-of-maha-kumbh/">गौतम

अडानी पत्नी प्रीति अडानी  के साथ प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा की….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">

style="color: #ff0000;">
https://x.com/lagatarIN


google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff0000;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3


Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp