Nalanda: प्रदेश के स्कूलों में पहले कभी-कभी ही अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचते थे, इसलिए स्कूलों की हालत ठीक नहीं थी. जब केके पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) बने तब से पूरी तस्वीर ही बदल गई. यह सिलसिला बढ़ता ही गया. इसी राह पर वर्तमान एसीएस एस सिद्धार्थ भी हैं. शुक्रवार को वे सरकारी विद्यालयों में जाकर औचक निरीक्षण किये. अचानक अधिकारी को देखकर शिक्षकों के पसीने छूटने लगे. निरीक्षण के क्रम में सिद्धार्थ नूरसराय प्रखंड के गोविंदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. वे सीधे कई कक्षा पहुंचे और शिक्षकों से व बच्चों से बातचीत की. कुछ बच्चे ड्रेस में नहीं थे. ऐसे में शिक्षकों और बच्चों से सिद्धार्थ ने सवाल किया. पढ़ाई और व्यवस्था पर सवाल किया. फिर रसोइया से भोजन के बारे में पूछताछ की. इस पर शिक्षकों और रसोइया ने बताया कि छोला-चावल और अंडा बनता है. स्कूल के एक कमरे में कई कक्षाओं के बच्चे बैठने पर सिद्धार्थ ने सवाल किया. बताया गया कि तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के ये सभी बच्चे हैं. एक ही क्लास के बच्चे कमरे में इधर-उधर बैठे थे. इनमें एक कक्षा के बच्चों को एक ही ग्रुप में बैठने के लिए निर्देश दिया था. इसी दौरान सिद्धार्थ लालबाग स्थित उत्क्रमित विद्यालय पहुंचे. यहां के कई क्लास रुम में वे गए. पूछा कि कितने बच्चे पढ़ते हैं. एक क्लास में शिक्षिका ने बच्चों की कम उपस्थिति पर कहा कि बच्चे चिमनी पर रहते हैं. समझाने के बाद भी अभिभावक लेकर चले जाते हैं. इसे भी पढ़ें – द्रौपदी">https://lagatar.in/sonia-gandhis-comment-on-draupadi-murmus-address-poor-lady-bjp-said-insulted-tribal-woman-president/">द्रौपदी
मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की टिप्पणी Poor lady…भाजपा ने कहा,आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
नालंदा: ACS सिद्धार्थ पहुंचे स्कूल, बच्चों से पूछे सवाल

Leave a Comment