Search

बिहार में 67 BEO पर गिरी गाज, फोन नहीं उठाने पर सैलरी रोकने के निर्देश

Patna: बिहार में शिक्षा विभाग ने 67 बीईओ पर कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, इन सभी बीईओ ने शिक्षा विभाग के स्पेशल कमांड रूम का फोन कॉल रिसीव नहीं किया था. सभी पर आरोप है कि उन्होंने कमांड एंड कंट्रोल रूम का फोन नहीं उठाया और ना ही कॉल बैक किया. विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वेच्छाचारिता करार दिया है. साथ ही सभी आरोपी बीईओ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही विभाग ने इन सभी बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा गया है कि उनपर कार्रवाई क्यों ना की जाये. [caption id="attachment_875935" align="alignnone" width="719"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/12111.jpg"

alt="" width="719" height="1328" />
बिहार में शिक्षा विभाग ने जारी किया लेटर[/caption] इसे भी पढ़ें- चार">https://lagatar.in/the-accused-absconding-for-four-decades-confessed-to-the-crime-ranchi-civil-court-executed-the-case/">चार

दशक से फरार अभियुक्त ने कबूला जुर्म, रांची सिविल कोर्ट ने मामला किया निष्पादित
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp