Bermo: सीसीएल कथारा के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में गस्ती दल ने कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई की. छापेमार दल को देखते ही कोयला चोर भाग निकले. इस दौरान 12 बाइक और 10 साइकिल छोड़ भागे. सुरक्षा कर्मियों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया ताकि बाद में इससे पुनः कोयले की चोरी नहीं की जाये. इसके साथ बोरी में भरे करीब 8 टन कोयले को जब्त कर लिया गया. छापेमारी में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन के साथ नागेश्वर नोनिया, देवांशु कुमार, अशोक कुमार, कन्हाई, संजय कुमार दास, नुरुल हौदा सुरक्षा प्रभारी स्वांग कोलियरी, प्रदीप महतो, निर्मल यादव, झारखंड सशस्त्र बल एवं अन्य झारखंड के होम गार्ड के जवान भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः DSE कार्यालय का लिपिक 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई