Ranchi: सिरमटोली सरना स्थल के पास सरहुल पर पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की और छीना झपटी करने वाले अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है. सरकार ने डीजीपी को इससे संबंधित आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते 30 मार्च को सिरम टोली फ्लाई ओवर के रैम्प को हटाने के लिए कुछ लोगों ने जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया था.
उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने के साथ साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की और छीना झपटी भी की थी. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, जवान और दंडाधिकारियों ने संयम का परिचय देते हुए विधि व्यवस्था का बनाए रखा था. इस घटित घटना के बाद में चुटिया थाना में कांड संख्या 77/2025 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में सालाना 20.75 करोड़ की बिजली चोरी, हजारीबाग सर्किल अव्वल
सरकार ने डीजीपी को दिया आदेश
प्राथमिक दर्ज करने की सूचना प्राप्त होने पर सरकार ने डीजीपी को यह निर्देश दिया है कि चूंकि यह घटना सरहुल पर्व की भावना से जुड़ा हुआ है, इसलिए प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. इसके बाद डीजीपी और एसएसपी रांची को निर्देश दिया है कि इस कांड में कोई अग्रतार कार्रवाई नहीं की जाए.
इनपर हुई है नामजद प्राथमिकी
सरना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात दंडाधिकारी के आवेदन पर पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव, शनि हेंब्रम, मधु रजक, कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज, मनोज कुमार महतो, पवन तिर्की, रवि मुंडा, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की, अजय टोप्पो, प्रदीप बेक, राजेश कच्छप, बाहा मरांडी, आशीष, राकेश बड़ाइक, विकास मुंडा, नमीत हेंब्रम, चंपा कुजूर, सुनीता मुंडा समेत 21 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
इसमें 150 से ज्यादा अज्ञात का भी जिक्र है. अज्ञात की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है. प्राथमिकी में इस बात का जिक्र है कि जबरन बैरिकेडिंग तोड़ी गई. जवान की राइफल छीनने की कोशिश की गई. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई. सरकारी काम में बाधा डाला गया. पुलिस के साथ बदसलूकी भी की गई.
इसे भी पढ़ें – सिरमटोली सरना स्थल : अजय तिर्की समर्थकों और प्रदर्शनकारियों में झड़प, मौके पर पुलिस बल तैनात