Search

एक्शन फोर्स ने सीओ का किया पुतला दहन, कार्रवाई की मांग

Dhanbad: शहर के रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को समाजिक संगठन एक्शन फोर्स द्वारा सीओ प्रशांत लायक और जिला अवर निबंधक श्वेता कुमारी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान एक्शन फोर्स के चेयरमैन एमके आजाद सदस्यों के साथ मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-handed-over-check-of-rs-10-lakh-to-the-mother-of-martyr-israr-khan/38173/">धनबाद:

शहीद इसरार खान की मां को उपायुक्त ने सौंपा 10 लाख रुपये का चेक आजाद ने कहा कि दाखिल खारिज और ऑनलाइन रजिस्टर-2 में भारी पैमाने में गड़बड़ी हुई है. यह जिले के धनबाद अंचल, गोविंदपुर और बाघमारा अंचल में अधिकारियों के संरक्षण में किया गया है. कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं. इससे आदिवासी, दलित और सरकार को नुकसान हो रहा है. देखें वीडियो-     

केके सोन ने लिया था संज्ञान

कहा कि झारखंड सरकार के तत्कालीन राजस्व सचिव केके सोन ने इस पर संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त को जांच सौंपा था. जांच टीम ने धनबाद, गोविंदपुर और बाघमारा के वर्तमान सीओ साथ ही वर्तमान जिला अवर निबंधक को दोषी पाया था. लेकिन उन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नही हुई. वे सभी अधिकारी अपने पद पर कायम हैं. इसे भी पढ़ें-   BPSC">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-ldc-posts-application-process-to-begin-from-march-19/38152/">BPSC

ने LDC के पदों पर निकाली वैकेंसी, 19  मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन

कहा कि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन फोर्स ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसी के तहत मंगलवार  को रणधीर वर्मा चौक पर दोनों अधिकारियों का पुतला दहन किया गया. ताकि  जनता की आवाज सुनकर अधिकारी एवं सरकार जाग जाएं और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो. इसे भी पढ़ें-  रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-one-day-strike-to-demand-disclosure-of-harsh-karmali-murder-case/38278/">रामगढ़:

हर्ष करमाली हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp