केमिकल">https://en.wikipedia.org/wiki/Chemical_industry">केमिकल
फैक्ट्री से जुड़ा है. फैक्ट्री में घटित विस्फोट की घटना पर तिलैया थाना के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में व्यवहार न्यायालय कोडरमा के अधिवक्ता रवि शंकर बनर्जी और अन्य अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है. इस संबंध में आयोग द्वारा मामला दर्ज कर यह जानने का प्रयास किया गया है कि अब तक उस घटना पर प्रशासन द्वारा कथित फैक्ट्री के मालिक/संचालक के विरुद्ध क्या कानूनी कार्रवाई हुई है? साथ ही पीड़ितों/मृतक के परिवारों के लिए फैक्ट्री के संचालक, जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा क्या किया गया है ? एक तरफ पुलिस इस मामले को लेकर उदासीन रही है, जबकि पीड़ित परिवार अब भी न्याय की आस लगाये बैठा है. आयोग में मामला दर्ज होने के बाद राज्य के डीजीपी से दो बार इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गयी है, लेकिन कोई रिपोर्ट नहीं दी गयी है.
8 सितंबर 2020 को दुर्घटना हुई थी
बता दें कि 8 सितंबर 2020 को फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान सुबह करीब 8 बजे दर्दनाक हादसा हुआ था. घटना में कार्यरत मैकेनिक सहित 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे. सदर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार 2 लोग करीब 80 फीसद तक और दो अन्य 50 फीसदी तक जल चुके थे. सभी को रांची रिम्स भेज दिया गया था. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://english.lagatar.in/4-arrested-with-opium-in-koderma-including-two-women-investigation-continues/45380/">कोडरमामें अफीम के साथ 4 गिरफ्तार, दो महिला भी शामिल, जांच जारी वहीं झुलसे हुए लोगों की पहचान अशोक श्रीवास्तव, अलखदेव यादव, सकलदेव यादव और जितेंद्र यादव के रूप में हुई थी. बाद में चारों की मौत हो गई थी. तत्काल थाना प्रभारी ने बताया था कि सिलेंडर फटने या किस वजह से घटना हुई है. यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया था कि लिखित बयान आने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL
ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
मैनेजर ने शॉर्ट सर्किट की बात कही
दूसरी तरफ फैक्ट्री के मैनेजर अमरेंद्र झा ने इस दुर्घटना में शॉर्ट सर्किट की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. कहा था कि सभी मजदूर ठेकेदार के थे. बता दें कि वर्ष 2011 से संचालित फैक्ट्री में थीनर एवं बायोडीजल का निर्माण होता है. इस फैक्ट्री पर पहले भी नकली डीजल बनाने का आरोप लग चुका है. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/pm-modi-did-a-high-level-meeting-on-the-rising-cases-of-corona/45403/">कोरोनाके बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग https://english.lagatar.in/giridih-busted-murder-in-nimiaghat-police-station-area-on-march-30-two-accused-arrested/45379/
https://english.lagatar.in/lockdown-in-maharashtra-from-8-am-to-7-am-cinema-halls-and-parks-will-remain-closed-shooting-of-big-films-will-also-be-banned/45396/
https://english.lagatar.in/when-corona-vaccine-ended-people-created-a-ruckus-at-ccl-vaccination-center/45401/
Leave a Comment