Search

अवैध कोयला खनन के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई, एसपी ने कहा- जिले में कोयले की तस्करी नहीं होने दी जाएगी

Chatra :  अवैध कोयला खनन के खिलाफ चतरा पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी  कि पिपरवार थाना क्षेत्र के सरैया जंगल में आसपास के ग्रामीणों के द्वारा अवैध खनन कर कोयला की निकासी की जा रही है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इस क्षेत्र में अवैध कोयला खदान की डोजरिंग करायी.  इस दौरान माइनिंग अधिकारी, वन क्षेत्र के पदाधिकारी और सीसीएल के पदाधिकारी शामिल थे. अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/a11-3-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" />

जिले में कोयले की तस्करी नहीं होने दी जाएगी : एसपी

एसपी ने कहा कि जिले में कोयले की तस्करी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए संबंधित थाना को सतर्क किया गया है. इसके बावजूद कोयले के अवैध उत्खनन की सूचना मिलती है, तो तस्करों के खिलाफ थानेदार अविलंब कार्रवाई करें. एसपी ने कहा, बीते दिनों जिला माइनिंग की मीटिंग के दौरान डीएमओ और डीटीओ को कहा गया है कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी करें. इसे भी पढ़ें - नागा">https://lagatar.in/meeting-will-be-held-on-thursday-for-allotment-of-239-shops-in-naga-baba-vegetable-market/">नागा

बाबा वेजिटेबल मार्केट में 239 दुकानों के आवंटन के लिए गुरुवार को होगी बैठक
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp