Search

रांची में नगर निगम का एक्शन: डोरंडा और बरियातू में हटाए गए अवैध ठेले-गुमटी

Ranchi : शहर को अतिक्रमण और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रांची नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को निगम की टीम ने डोरंडा और बरियातू इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे लगे ठेले, गुमटी और अस्थायी दुकानें हटाई गईं.

 

Uploaded Image

 

https://lagatar.in/pooja-singhals-husband-abhishek-jha-filed-a-discharge-petition

 

 

डोरंडा में चला निगम का डंडा

 

डोरंडा में एजी मोड़ से लेकर डोरंडा कॉलेज के पास तक जहां-तहां ठेले-गुमटी लगाकर लोग सड़क घेर रहे थे, वहां नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने पहले समझाया, फिर कार्रवाई करते हुए अवैध ढांचे हटाए. कई दुकानों से सामान भी जब्त किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कई बार समझाने के बाद भी लोग मान नहीं रहे थे, जिससे रोज ट्रैफिक जाम हो रहा था. इसका असर कॉलेज जाने वाले छात्र और ऑफिस के लोग रोज झेल रहे थे.

 

बरियातू में भी हटाया गया अतिक्रमण

 

बरियातू के डीएवी स्कूल के सामने शनि मंदिर से लेकर हाउसिंग कॉलोनी मोड़ तक सड़क किनारे ठेले, गुमटी और फूलों की दुकानें लग गई थीं. स्कूल की छुट्टी के समय सड़क पर भारी भीड़ और जाम लग रहा था. लोगों की शिकायत के बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. मंदिर के पास माँ अन्नपूर्णा होटल को भी चेतावनी दी गई, जहां मछली-चिकन बेचा जा रहा था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp