जवान गौरी शंकर को सेवा से बर्खास्त
राज्य सरकार ने इस मामले में पहले ही तीन जेल वार्डर सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार और विकास चंद्र सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया था. एक विशेष सशस्त्र पुलिस जवान गौरी शंकर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. राज्य प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बेऊर केंद्रीय जेल के 12 कैदियों को राज्य की दूसरी जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है. गया केंद्रीय जेल के 32 कैदियों, बक्सर केंद्रीय जेल के 25 कैदियों को भी राज्य की दूसरी जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसके अलावा, भागलपुर केंद्रीय जेल से छह, आरा जेल से 15, सारण से छह और हाजीपुर जेल से पांच कैदियों को भी राज्य की अन्य जेलों में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – सभी">https://lagatar.in/customers-of-all-banks-will-be-able-to-withdraw-cash-from-atm-without-card-wait-for-few-days/">सभीबैंकों के ग्राहक एटीएम से बिना कार्ड के निकाल सकेंगे कैश, कुछ दिन करें इंतजार
अनंत सिंह के बैग से मोबाइल फोन, सिम कार्ड मिले थे
पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ पुलिस फोर्स ने बेऊर जेल में छापेमारी की थी. टीम ने अनंत सिंह के बैग से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैटरी और एक कागज का टुकड़ा जब्त किया था. कागज पर एक फोन नंबर लिखा था. अनंत सिंह के पास से नौ सेवादार भी मिले थे. जबकि किसी भी कैदी को दो से अधिक सेवादार रखने की अनुमति नहीं है. अनंत सिंह कुछ साल पहले अपने आवास से एके 47 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, हथगोले और गोला बारूद बरामद होने के बाद कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/146-road-accidents-occurred-in-ranchi-from-january-to-march-112-people-died-42-people-were-injured/">रांचीमें जनवरी से मार्च तक 146 सड़क हादसे हुए, 112 लोगों की गई जान, 42 लोग घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment