Hazaribagh: हजारीबाग में खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग अयोग्य लाभुकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चला रही है. इसमें अयोग्य लाभुकों को चिन्हित किया जा रहा है.
अवैध तरीके से राशन लेनेवालों पर कार्रवाई
हजारीबाग डीसी आदित्य कुमार आनंद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच राशन कार्डधारियों की जांच के दौरान अयोग्य लाभुकों द्वारा अवैध तरीके से राशन का उठाव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला प्रशासन वसूली गई राशि ई-चालान के माध्यम से जमा करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच राशन कार्ड से खाद्यान्न (चावल/गेहूं) का उठाव करने वाले तीन लोगों पर वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि इसके तहत बड़कागांव के अंबाजीत निवासी नवीन कुमार से वसूली का आदेश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, CMII की रिपोर्ट का हवाला दिया
नवीन पर ब्याज सहित 11769 रुपये, बरकट्ठा के सरैया के ललिता कुमारी पर 68625 रुपये और सरैया के रामचंद्र गोप पर 71608 रुपए की राशि वसूली का आदेश दिया गया है. तीनों को 11 सितंबर 2021 तक ई-चालान के माध्यम से जिला आपूर्ति कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया है. उक्त वसूली गई राशि जमा नहीं करने पर संबंधित लोगों पर सर्टिफिकेट केस/ धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने तीन महीनों में सेवानिवृत्त हुए 20 कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
Leave a Reply