Search

थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ पर एक्शन, एकेडमी ने 10 साल के लिए ऑस्कर से किया बाहर

LagatarDesk : हॉलीवुड के फेमस एक्टर विल स्मिथ को क्रिस रॉक को थप्पड़ मारना भारी पड़ा. इसके लिए स्मिथ को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र ऑर्ट्स एंड साइंसेज ने विल स्मिथ को 10 साल के लिए ऑस्कर में शामिल होने पर रोक लगा दी है. यानी विल स्मिथ 10 साल तक ऑस्कर में शामिल नहीं हो पायेंगे.

स्मिथ 10 साल के लिए ऑस्कर और अन्य प्रोग्राम से हुए बाहर

हॉलीवुड फिल्म एकेडमी ने शुक्रवार को कहा कि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने विल स्मिथ को ऑस्कर समेत अपने किसी भी कार्यक्रम से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. अकादमी ने यह फैसला ऑस्कर के मंच पर प्रोजेक्टर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद लिया है. इसे भी पढ़े : गोरखनाथ">https://lagatar.in/nias-entry-in-gorakhnath-temple-attack-case-nia-will-interrogate-murtaza-abbasi/">गोरखनाथ

मंदिर हमला मामले में NIA की इंट्री, मुर्तजा अब्बासी से एनआईए करेगी पूछताछ

ऑस्कर के स्टेज स्मिथ ने क्रिस को मारा था मुक्का

दरअसल क्रिस ने स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. क्रिस ने जेडा के गंजेपन को फिल्म G.I. Jane से जोड़ते हुए जोक मारा था. यह बात जेडा और विल स्मिथ को पसंद नहीं आयी थी. जिसके बाद विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को ऑस्कर 2022 के स्टेज पर मुक्का मार दिया था. इसे भी पढ़े : आलिया">https://lagatar.in/alia-bhatts-uncle-confirmed-the-date-of-marriage-not-on-april-15-the-couple-will-take-seven-rounds-on-this-day/">आलिया

भट्ट के चाचा ने शादी की डेट की कंफर्म, 15 अप्रैल नहीं इस दिन सात फेरे लेंगे कपल

विल स्मिथ ने एकेडमी से दिया था इस्तीफा

इस घटना के बाद स्मिथ ने बयान जारी किया था. बयान में कहा कि उन्होंने एकेडमी के भरोसे को तोड़ा है. इस घटना से वो बुरी तरह टूट चुके हैं. स्मिथ ने यह भी कहा था कि वह अपनी इस हरकत के लिए किसी भी सजा के लिए तैयार हैं. बाद में उन्होंने एकेडमी से इस्तीफा दे दिया था. यानी अब वो कभी भी ऑस्कर्स के चुनाव में वोट नहीं कर पायेंगे.

विल स्मिथ की फिल्म फास्ट एंड लूज को नेटफ्लिक्स ने रोका

इतना ही नहीं विल स्मिथ को उनकी अगली फिल्म फास्ट एंड लूज के रुकने की भी खबर आ रही है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. खबर है कि नेटफ्लिक्स ने विल स्मिथ की फिल्म फास्ट एंड लूज के काम को रोक दिया है. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-uproar-before-voting-in-national-assembly-debate-between-speaker-and-shahbaz-sharif-parliament-adjourned-till-one-oclock/">पाकिस्तान

: नेशनल असेंबली में वोटिंग से पहले हंगामा, स्पीकर और शाहबाज शरीफ के बीच बहस, संसद एक बजे तक के लिए स्थगित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp