Durveg Alam Ramgarh : रामगढ़ छावनी क्षेत्र अंतर्गत शहर में बने अवैध इमारतों और बेसमेंट में बनी दुकानों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने फिर आवाज बुलंद की है. अवैध इमारतों पर कार्रवाई को लेकर आज फिर से शंकर चौधरी ने दूसरी बार रामगढ़ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है. शंकर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ छावनी परिषद को इस दूसरे पत्र के द्वारा कहा गया है कि 17 जनवरी को इन समस्याओं के संबंध में एक पत्र लिखा था.जिसका जवाब आज तक मुझे नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें-
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-eccentric-youth-who-set-the-vehicle-on-fire-was-caught/">धनबाद : वाहन में आग लगाने वाला सनकी युवक पकड़ाया
2021 में भी जानकारी मांगी थी
श्री चौधरी कहते हैं कि 8 दिसंबर 2021 के पत्र के माध्यम से आपने अवैध इमारतों एवं बेसमेंट में चलने वाली दुकानों की जानकारी मांगी थी. इसके उपरांत आपने 8 जनवरी को सर्वदलीय बैठक में नयी बाइलॉज और नियम में संशोधन के लिए केंद्रीय सरकार को पत्र लिखने की बात कही है. जिसे आने के बाद इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-
मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-70-year-old-man-who-fell-from-a-height-died-during-treatment/">मनोहरपुर : ऊंचाई से गिरे 70 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत
रुपए वसूल कर चलते बने
फिर इसके बाद 9 जनवरी को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि सभी गैर कानूनी इमारतों एवं बेसमेंट पर धारा 248 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहींं की गयी. पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने मुख्य अधिसाशी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व के सीईओ इन 10 इमारतों से 50-50 लाख रुपए वसूल के चलते बने हैं. वर्तमान सीईओ भी शायद 50 लाख रुपए वसूल चुका है. यही वजह है कि इस संबंध में कार्रवाई करने से झिझक रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment