Search

सभी गाड़ियों से नेम बोर्ड हटाने की दिशा में हो कार्रवाई- हाईकोर्ट

Ranch: झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य के परिवहन सचिव ने अदालत को आश्वस्त किया है कि अब राज्य में कोई भी अधिकारी या अन्य उच्च पदस्थ पदाधिकारी एवं राजनेता अपने वाहन पर नेम बोर्ड लगाकर न चले. इस दिशा में परिवहन विभाग कार्य करेगा. बता दें कि प्रार्थी गजाला तनवीर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर नेम बोर्ड और पदनाम का डिस्प्ले गाड़ियों पर लगाए जाने के विरोध में हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. इसपर सुनवाई के दौरान झारखंड के परिवहन विभाग के सचिव अदालत में उपस्थित हुए थे. उन्होनें कोर्ट को बताया कि गाड़ियों से बोर्ड हटवाने की प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी देखें ...

इसे भी पढ़ें- गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-accused-of-molesting-35-year-old-woman-arrested-in-2-hours/10762/">गढ़वा:

35 वर्षिय महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार

6 सप्ताह में उठाए गये कदमों से सरकार कराएगी अवगत

इस मामले में हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार 6 सप्ताह के अंदर उठाये जा रहे कदम से कोर्ट को अवगत कराए. मामले में प्रार्थी की ओर से अदालत में पक्ष रख रहे अधिवक्ता फैसल आलम ने बताया की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने परिवहन सचिव को इस विषय पर एक नोटिफिकेशन जारी करने का भी निर्देश दिया है. झारखंड हाईकोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद अब अपना स्टेटस दिखाने के लिए गाड़ियों पर बोर्ड लगाने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही यह आदेश सभी सरकारी अधिकारियों पर भी लागू होगा. इतना ही नहीं झारखंड में अब सासंद और विधायक भी अपनी गाड़ियों पर बोर्ड लगाकर नहीं घूम पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-elephant-crushed-two-girls-both-seriously-injured-in-banu-pahantoli/10750/">सिमडेगा

: बानो पाहनटोली में हाथी ने दो बच्चियों को कुचला, दोनों गंभीर रूप से घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp