Search

ईसीएल बरमुरी ओसीपी में कोयला चोरों के हमले के बाद हुई कार्रवाई

Nirsa :  ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बरमुरी ओसीपी में कोयला चोरों द्वारा प्रबंधक पर हमले के बाद बडी कार्रवाई हुई, जिसमें करीब 100 टन कोयला चोरों ने छिपा कर जंगलों में रखा था. ईसीएल के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम, सीआईएसएफ, कोलियरी के सिक्युरिटी गार्ड तथा जिला पुलिस के जवान द्वारा यह कार्रवाई शुक्रवार 24 दिसंबर की संध्या तीन बजे की गयी.

स्कूटर व बाइक को जेसीबी की मदद से नष्ट

कार्रवाई में सात कांटा, आठ साइकिल, एक स्कूटर तथा एक बाइक जब्त की गयी. स्कूटर व बाइक को जेसीबी की मदद से नष्ट कर दिया गया, वहीं चोरों द्वारा कोल डिपो बनाया गया था और कांटा लगाकर कोयले का वजन किया जा रहा था.

  बरमुरी मैनेजर के साथ उलझना पड़ा महंगा

प्रतिदिन की भांति तीन बजे कोयला माइंस में विस्फोट की तैयारी चल रही थी. ब्लास्ट के समय खदान से सबको हटाया जा रहा था. कुछ लोग कोयला चुराने खदान के अंदर घुसने की तैयारी में ऊपरी हिस्से से उतर रहे थे. बरमुरी प्रबंधक प्रशांत कुमार ने जब उन्हें मना किया तो चोरों ने पत्थर से हमला कर दिया. कोयला काटने वाला गैंता भी चलाया.

 हमले में बाल-बाल बचे प्रबंधक

प्रशांत कुमार तो बच गये, पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को खबर की. ईसीएल के अधिकारी, सिक्युरिटी टीम, टास्क फोर्स तथा सीआईएसएफ मौके पर पहुंचे और चोरों को खदेड़ते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी. कार्रवाई में सांकतोडिया मुख्यालय से मनोज लगाडे, गौरी प्रसाद ,टास्क फोर्स से गोविन्द मिश्रा, विनीत कुमार, जिला बल से विपिन मुर्मु तथा सीआईएसएफ जवान शामिल थे. प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोयला चोर माइंस से कोयला चोरी करते हैं तथा खदान के ऊपरी हिस्से में जमा कर स्कूटर तथा साइकिल से भट्ठों में पहुंचाया करते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-all-india-music-dance-and-drawing-competition-satrang-started/">धनबाद

: ऑल इंडिया म्यूजिक डांस एंड ड्राइंग कंपीटीशन सतरंग शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp