Search

कथित CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई, गिरोह के मुख्य सरगना संदीप त्रिपाठी समेत दो गिरफ्तार

Ranchi: कथित सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआइटी को सफलता हाथ लगी है. टीम ने गोरखपुर सहित अन्य स्थानों में छापेमारी कर गिरोह के मुख्य के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है. जिनमें मुख्य सरगना गोरखपुर निवासी संदीप त्रिपाठी और विवेक रंजन शामिल है. जांच के दौरान एसआइटी को इसकी भी जानकारी मिली कि आइआरबी का एक अन्य जवान भी इस केस में शामिल है. वह पूर्व में छुट्टी लेकर सीजीएल की परीक्षा में शामिल हुआ था. लेकिन वर्तमान में वह फरार हो गया है. इस जवान की तलाश में भी एसआइटी की छापेमारी जारी है. जांच के दौरान एसआइटी को इस बात के भी तथ्य मिले हैं कि गिरफ्तार कर भेजे गये आइआरबी के जवान और गिरोह के सरगना के बीच संपर्क था. गिरोह के सरगना के कहने पर ही पेपर लीक करने के नाम पर गिरोह के सदस्य परीक्षार्थियों से अवैध वसूली कर रहे थे. गिरोह के सरगना और अन्य आरोपियों के बीच मनी ट्रेल के साक्ष्य भी एसआइटी को मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन को फॉरेंसिक से जांच कराने के लिए जब्त कर लिया है. इस केस में पुलिस ने मंगलवार को आइआरबी के जवान सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद गोरखपुर निवासी गिरोह के सरगना के बारे में एसआइटी को जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम को वहां छापेमारी के लिए भेजा गया था. इसे भी पढ़ें – योगी">https://lagatar.in/a-biopic-will-be-made-on-yogi-adityanath-know-who-will-play-the-role-of-up-cm/">योगी

आदित्यनाथ पर बनेगी बायोपिक,जानें कौन निभायेंगे यूपी CM का किरदार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp