एवं 14वें वित्त आयोग में कार्य से अधिक राशि की निकासी होने पर कार्रवाई की. प्रशासन ने अधिक राशि की निकासी के आरोप में ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया और कनीय अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगी गई. इसे भी पढ़ें- समिति">https://english.lagatar.in/shopkeepers-protest-under-the-banner-of-the-committee-demanding-compensation-from-the-district-administration/46038/">समिति
के बैनर तले दुकानदारों ने किया धरना प्रदर्शन, जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग
अनियमितता की पुष्टि हुई
बता दें कि अनियमितता की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशक डीआरडीए पलामू की अध्यक्षता में जांच दल गठित कर मामले की जांच की गई. जांच से अनियमितता की पुष्टि हुई. इसे भी पढ़ें- नाबालिग">https://english.lagatar.in/minor-protests-marriage-childline-rescues/46052/">नाबालिगने शादी का किया विरोध, चाइल्डलाइन ने किया रेस्क्यू
मुखिया समेत कई पर कार्रवाई
बताया जाता है कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिक निकासी की गई राशि 12% ब्याज के साथ कुल राशि 218660 रुपये की वसूली का आदेश जारी किया. इसमें ग्राम रोजगर सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया और कनीय अभियंता पंडवा पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा योजनाओं में पायी गयी अनियमितता के लिए पड़वा प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसे भी पढ़ें- ऐसे">https://english.lagatar.in/how-to-prepare-for-upsc-exam-pay-special-attention-to-ncert-books/46006/">ऐसेकरें UPSC एग्जाम की तैयारी, NCERT की किताबों पर दें खास ध्यान https://english.lagatar.in/up-police-leaves-for-banda-jail-regarding-mafia-mla-mukhtar-ansari/45933/
https://english.lagatar.in/fpi-invests-2-74-lakh-crore-in-indian-stock-market-in-fy-2020-21/46047/
https://urdu.english.lagatar.in/are-farmers-plotting-anarchy/11025/
Leave a Comment