NewDelhi : गुजरात और यूपी में अवैध मदरसों पर कार्र्वाई जारी है. गुजरात के अमरेली में पुलिस ने एक मौलाना का पाकिस्तानी लिंक` सामने आने के बाद उसके द्वारा संचालित मदरसे को बुलडोजर से ध्वस्त किये जाने की खबर है. मदरसा मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख द्वारा चलाया जा रहा था. अमरेली पुलिस के अनुसार मौलाना के फोन में पाकिस्तानी कनेक्शन वाले कई वॉट्सऐप ग्रुप मिलने के बाद पुलिस ने उसका मदरसा ध्वस्त कर दिया. अमरेली के डीएसपी पीआर राठौर ने जानकारी दी कि एसडीएम ने जांच की तो पता चला कि मदरसे के पास दस्तावेज नहीं हैं. संचालक यह बता नहीं पाया कि मदरसे की जमीन उनकी है. निर्माण भी अवैध पाया गया. उसके बाद भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गयी और मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया. भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों को अतिक्रमण मुक्त करने का मिशन तेज उधर यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना अनुमति चल रहे मदरसा के खिलाफ कार्रवाई जारी है. भारत-नेपाल सीमा से सटे 0 से 15 किलोमीटर के दायरे को अतिक्रमण मुक्त करने का मिशन तेज कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों से संवेदनशील मानी जाने वाली नेपाल सीमा सीमा पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ की आशंका को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है. सोमवार को श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में विशेष अभियान के तहत अवैध मदरसे, मजारें और मस्जिदों को ध्वस्त किया गया या सील कर दिया गया. योगी सरकार ने स्पष्ट आदेश दिया है कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होंगी श्रावस्ती के तहसील जमुनहा के रहमतूगांव में सरकारी भूमि पर बने एक अवैध मदरसे को गिरा दिये जाने की खबर है. चार अन्य अवैध मदरसे सील किये गटे हैं. बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी के अनुसार एक अवैध मस्जिद पर बुलडोजर से ढहा दिया गया है. जिले में अब तक 171 अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं सिद्धार्थनगर स्थित शोहरतगढ़ इलाके में गाटा संख्या 515 पर बने एक मदरसे को खुद अतिक्रमणकर्ता गुलाम महीउद्दीन द्वारा हटा लिया गया. इसे प्रशासनिक नोटिस मिला था बलरामपुर के ग्राम रतनवा में वन विभाग की जमीन पर बना अवैध मजार भी प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है. महराजगंज की तहसील नौतनवा के सिसवा उर्फ खोरिया गांव में सुरक्षित भूमि पर बने एक मजार को भी हटाये जाने की खबर है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reached-adampur-airbase-met-air-force-personnel/">पीएम
मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे, वायुसेना के जवानों से मुलाकात की

गुजरात और यूपी में अवैध मदरसों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी
