Search

रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि होने पर कार्रवाई होगी - सबिता महतो

Koderma: झारखंड विधान सभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति ने कोडरमा जिले के विभिन्न फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया. सभापति सह विधायक सबिता महतो की अध्यक्षता में निरीक्षण किया गया.

खनन विभाग के पदाधिकारी शामिल थे

निरीक्षण में समिति के सदस्य सह मांडर विधायक बंधु तिर्की और सदस्य सह पोटका विधायक संजीव सरदार समेत पर्यावरण और प्रदूषण और खनन विभाग के पदाधिकारी शामिल थे. बताया जाता है कि समिति को फैक्ट्री से प्रदूषण फैलाने को लेकर शिकायत मिली थी. समिति के सभापति सबिता महतो ने कहा की 15 दिनों में रिपोर्ट आएगी. इसके बाद निश्चित तौर पर शिकायत की पुष्टि होती है तो कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/policeman-and-bank-personnel-injured-in-a-collision-between-two-motorcycles-at-babudih-in-saraikela/">सरायकेला

के बाबूडीह में दो मोटरसाइकिल में हुई आपसी भिड़ंत, पुलिसकर्मी व बैंककर्मी घायल

निरीक्षण में अनियमितता सामने आई 

समिति के सदस्य सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि निरीक्षण में कई तरह की अनियमितता सामने आई है. प्रदूषण से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसे गंभीरता से लिया जाएगा. निरीक्षण में जेएमएम के जिलासचिव कामेश्वर महतो और नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा समेत जेएमएम के नेता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-kisan-morcha-takes-out-bullock-cart-procession-in-mudal-kisan-chaupal-also-organized/">भाजपा

किसान मोर्चा ने मुड़ाल में निकाला बैलगाड़ी जुलूस, किसान चौपाल का भी आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp