Search

मुआवजा ले चुके विरोध करेंगे तो कार्रवाई होगी : रांची डीसी

Ranchi : रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को सरकारी एजेंसियों, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, निक संस्थाओं से संबंधित भूमि हस्तांतरण पर विधि व्यवस्था व समस्या के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान सेना, सीसीएल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईआईटी के लिए अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन एवं हस्तांतरित भूमि पर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया. विधि व्यवस्था के लिए जरूरत पड़ने पर दंडाधिकारी और पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही. बैठक में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और आईआईआईटी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि संस्थान के लिए अधिग्रहित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि वैसे लोग जो मुआवजा ले चुके हैं और मामला एलए कोर्ट में होने पर विरोध किया जा रहा है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

हमारा काम सहयोग करना है -उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों से कहा कि सरकारी एजेंसी, पीएसयू और शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग करना हमारा काम है. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि संबंधित सरकारी एजेंसियों द्वारा अधिग्रहित जमीन में किसी तरह की समस्या आ रही है तो उसके समाधान में पूरी तरह से सहयोग करें.

ये थे उपस्थित

अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, अपर समाहर्ता, एलआरडीसी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, संबंधित सरकारी एजेंसी पीएसयू और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित जिला के सभी अंचल अधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/cases-like-robbery-murder-kidnapping-and-rape-have-increased-significantly-in-jharkhand-deepak-prakash/">झारखंड

में लूट, हत्या, अपहरण और बलात्कार जैसे मामले काफी बढ़ गए हैं : दीपक प्रकाश
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp