Search

नये कुलपति के आते ही तीन बीएड कॉलेज पर होगी कार्रवाई

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय में मंगलवार 1 फऱवरी को बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बीबीएमकेयू के गेट पर धरना-प्रदर्शन कर संकायाध्यक्ष छात्र- कल्याण विभाग के डॉ देबयानी विश्वास के पास अपनी समस्या रखी थी. बुधवार 2 फरवरी को बीबीएमकेयू विवि ने आपात बैठक की. बीएड ग्रिवांस सेल की बैठक में हर कालेज के दो छात्र और कालेज के प्राचार्य औऱ प्रतिनिधि बुलाए गए थे. बीबीएमकेयू विवि पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से उनका पक्ष जाना. कॉलेजों पर लगाए गए आरोपों का लिखित स्टेटमेंट लिया गया. बीएड कालेज के प्रतिनिधियों का भी पक्ष लिया गया. विवि ने कालेजों से भी लिखित स्टेटमेंट लिया है. लगभग तीन घंटे की बैठक में बीएड कॉलेजों को चेतावनी भी दी गई. कहा गया कि फीस से जुड़ी शिकायतें कई बार बीबीएमकेयू पहुंच चुकी हैं. ग्रिवांस सेल ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. कुलपति या प्रभारी कुलपति के नहीं होने से कार्रवाई आदेश जारी नहीं हो सका. राजभवन से नियमित कुलपति या प्रभारी कुलपति की नियुक्ति होने के बाद ग्रिवांस सेल बीएड कॉलेजों से जुड़ी रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करेगा. इस आधार पर कार्रवाई तय होगी. बता दें कि तीन कॉलेज के छात्र - छात्राओं ने मंगलवार को बीबीएमकेयू में प्रदर्शन किया था। पर्जन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर बलियापुर, भावनाथपुर चौधरी कॉलेज चास बोकारो, राजीव गांधी मेमोरियल बीएड कॉलेज डिगवाडीह के छात्र- छात्राओं के साथ बीएड कॉलेज मनमाना फीस वसूल रहा है. बुधवार को बैठक में कॉलेज के प्रचार्य औऱ तीनों कॉलेज के दो-दो छात्रों को बुलाया गया था. बैठक में डीएसडब्लयू डा. देवयानी विश्वास, परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन वर्णवाल, रजिस्ट्रार डा. विकास कुमार, कुलानुशासक डा. सुधिता सिन्हा, सीसीडीसी डा. डीके गिरि समेत अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें :  निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-dinobili-mugmas-children-are-happy-as-soon-as-the-school-opens/">निरसा:

स्कूल खुलते ही डिनोबिली मुगमा के बच्चे खुश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp