Search

पूर्णिया में पशुपति के खिलाफ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, चिराग के नेतृत्व पर जताई आस्था

Purnia: प्रदेश में लोजपा के कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के समर्थक में प्रदर्शन किया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में चिराग के समर्थन में आज प्रदर्शन किया गया है. इसी क्रम में पूर्णिया जिला लोजपा द्वारा शुक्रवार को शहर के आरएन शाह चौक पर बागी सांसद पशुपति पारस, चंदन सिंह, महबूब अली कैसर, प्रिंस राज और वीणा देवी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम की अगुवाई जिलाध्यक्ष सौरभ झा ने की थी. कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बागी सांसदों पर पार्टी संविधान के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया गया. इसे भी पढ़ें-सवा">https://lagatar.in/last-chance-to-save-the-job-to-1-25-lakh-teachers-instructions-to-submit-educational-documents/91202/">सवा

लाख शिक्षकों को नौकरी बचाने का आखिरी मौका, शैक्षणिक दस्तावेज जमा कराने का निर्देश 

पूर्णिया का कार्यकर्ता चिराग के साथ

जिला अध्यक्ष सौरभ झा ने कहा कि पूर्णिया जिला का एक-एक कार्यकर्ता चिराग पासवान के साथ है. जिस तरह बागी सांसदों के गुट ने असंवैधानिक तरीके से पशुपति पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है, वह सरासर पार्टी संविधान के विरुद्ध है. बिहार की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी. लोजपा के वरिष्ठ नेता वैद्यनाथ ने कहा कि पार्टी संविधान से चलती है और पारस गुट ने संविधान के खिलाफ काम किया है. हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ हैं. उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार की साजिश है. नीतीश कुमार चिराग पासवान की लोकप्रियता से घबराकर फूट डालने की राजनीति कर रहे हैं. बिहार की जनता सब देख रही है. आने वाले समय में ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा. कार्यकर्ताओं में इसको लेकर आक्रोश दिख रहा था. इसे भी पढ़ें- खेत">https://lagatar.in/jmm-supriyo-bhattacharya-farmer-bjp-state-government-cm-hemant-soren-jmm-counterattack-bjps-attack/91337/">खेत

लूटने और किसानी को कॉरपोरेट के हाथों बेचने वाले बीजेपी नेता कर रहे राजनीतिक नौटंकी: JMM

विरोध प्रदर्शन में इन लोगों ने लिया भाग

चिराग पासवान के समर्थन में किये गये प्रदर्शन के इस मौके पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील पासवान, विक्रम पासवान, मुकेश कुमार, सत्यम ठाकुर, आईटी सेल जिला अध्यक्ष अमित कुमार, छात्र अध्यक्ष सुमित झा बाबा, शुभम यादव, शुभम पोद्दार, आनंद ठाकुर, मजदूर सेल अध्यक्ष जग नारायण पासवान, मृत्युंजय शर्मा, अरविंद यादव, वरुण विश्वास, अनिकेत पासवान, गोविंद पासवान, सनी पासवान, मिथुन पासवान, आशुतोष कुमार, अभय पासवान, नीतीश पासवान मनोरंजन कुमार, विक्रम कुमार पासवान, राहुल सिंह, उपेंद्र सिंह राजू सिंह, रघुनाथ यादव, अब्दुल रज्जाक, रंजीत शाह ,सिंकू साह, अंकित कुमार व राजीव शर्मा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- ‘हम">https://lagatar.in/hum-dil-de-chuke-sanam-completes-22-years-manisha-koirala-was-bhansalis-first-choice-not-aishwarya/91251/">‘हम

दिल दे चुके सनम’ के 22 साल पूरे, ऐश्वर्या नहीं मनीषा कोइराला थीं भंसाली की पहली पसंद
[wpse_comments_template]