Search

गिरिडीह में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज, आदर्श आचार संहिता लागू

Giridih : झारखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव की घोषणा के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में आदर्श अचार संहिता लागू हो गई है. यह जानकारी गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. बताया कि गिरिडीह जिले के तीन नगर निकायों में 23 फरवरी को वोट डाले जायेंगे और वोटों की गिनती 27 फरवरी को होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा और नोटा का कोई ऑप्शन नहीं होगा. 

 

डीसी ने बताया कि नामांकन 29 जनवरी से शुरू होगा और 4 फरवरी तक चलेगा. स्क्रूटनी 5 फरवरी को, नामा वापसी 6 फरवरी को व 7 फरवरी को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन होगा. उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले के बड़की सरैया नगर पंचायत में कुल 12 वार्ड हैं जिसमें पुरुष व महिला मतदाताओं की कुल संख्या 14,436 है. इसी प्रकार धनवार नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड हैं. यहां कुल 12,396 मतदाता हैं. जबकि गिरिडीह नगर निगम में कुल 36 वार्ड हैं, जिसमें महिला व पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 1,50,992 है. गिरिडीह नगर निगम में मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 


उन्होंने बताया कि पचंबा रोड स्थित क़ृषि उत्पादन बाजार समिति में वज्रगृह व मतगणना केन्द्र बनाया गया है. एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि निर्भीक व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में प्रयाप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं. अर्धसैनिक बलों कि जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रेसवार्ता में डीडीसी स्मिता कुमारी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उपनिर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूवा व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp