Sunil Kumar
Latehar: इन दिनों डीवीसी की संचालित तुबेद कोलियरी के परिवहन को उग्रवादी एवं अपराधियों ने डिस्टर्ब कर दिया है. आपराधिक गतिविधियां इतनी बढ़ गई हैं कि एक पर एक घटनाएं हो रही हैं. पिछले शनिवार को तुबेद कोलियरी से कुशमाही रेलवे साइडिंग जा रही हाइवा को अपराधियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें चालक प्रकाश यादव की पेट में गोली लगी और गाड़ी में पांच गोलियां लगी. बावजूद पुलिस कप्तान इस घटना से इनकार करते रहे. उन्होंने कहा कि गोलीबारी की पुष्टि नहीं हो पा रही है.
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने कहा कि हाइवा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई है और पलट जाने से चालक को चोट लगी है. गोलीबारी जैसी घटना से स्पष्ट तौर पर रवानी ने इनकार किया है. रवानी के इंकार करने के बाद गोलीबारी में गाड़ी में हुई छेद की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो से पता चलता है कि पांच गोलियां हाइवा में घुसी थी. हालांकि सूत्रों की मानें तो पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. अगर यही स्थिति रही तो तुबेद कोलियरी का काम बंद हो सकता है. इससे न सिर्फ सरकार को भारी राजस्व की क्षति उठाना पड़ेगा वरन हजारों लोगों की रोजी-रोटी छीन जायेगी.
इसे भी पढ़ें – संभल हिंसा पर राजनीति तेज, राहुल, प्रियंका सहित कई नेताओं ने योगी सरकार को घेरा
[wpse_comments_template]