Search

एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी फंसे वित्तीय घोटाले में, SEBI ने लगाया ट्रेडिंग बैन

Lagatra desk : एक्टर अरशद वारसी एक गंभीर वित्तीय घोटाले में फंस गए हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI ने शेयर बाजार में हेराफेरी करने के आरोप में अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 57 अन्य लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

 

इस कार्रवाई के तहत इन सभी पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग से प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही भारी जुर्माना और अवैध कमाई वापस लौटाने का आदेश भी दिया गया है.

 

 

पंप एंड डंप’ स्कीम से निवेशकों को पहुंचाया गया भारी नुकसान :  दरअसल SEBI की जांच में खुलासा हुआ है कि यह घोटाला ‘पंप एंड डंप’ स्कीम के तहत अंजाम दिया गया था. इस तकनीक में पहले कुछ चुनिंदा शेयरों की कीमतों को बनावटी तरीके से बढ़ाया गया ,

 

और फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचकर बड़ी मात्रा में मुनाफा कमाया गया.जब आम निवेशकों ने इन शेयरों की तेजी देखकर उनमें पैसा लगाया, तो शेयरों की कीमतें अचानक गिरा दी गईं, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

 

 

अरशद और मारिया ने कमाए लाखों : SEBI की रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद वारसी ने इस घोटाले के जरिए करीब 41.70 लाख रुपये का मुनाफा कमाया, वहीं उनकी पत्नी मारिया गोरेती ने 50.35 लाख रुपये का लाभ उठाया.यह कमाई अवैध तरीके से हुई थी, जिसे अब 12 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ लौटाने का आदेश दिया गया है

 

करोड़ की अवैध कमाई वापस लौटाने का आदेश : इस पूरे घोटाले में कुल मिलकर 58.01 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की थी.SEBI ने सभी आरोपियों को यह रकम ब्याज सहित वापस लौटाने को कहा है. इसके साथ ही अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अन्य आरोपियों पर 5 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp