Goni और Jasmin Bhasin के गाने पर Rubina और Abhinav ने किया जबरदस्त डांस
दिल्ली के अस्पताल में एडमिट हैं एक्टर Ashish Vidyarthi
उन्होंने वीडियो में कहा- ‘नमस्कार बंधु, कल थोड़ी-सी हरारत महसूस हुई. कोरोना का टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव आया. अब मैं दिल्ली के अस्पताल में एडमिट होने जा रहा हूं. वैसे तो सब ठीक है पर जो भी व्यक्ति पिछले दिनों मेरे संपर्क में आया हो चाहे वो वाराणसी में हो या दिल्ली में या फिर मुंबई में, वो अपना कोविड-19 का टेस्ट करवा लें. मैं ठीक हूं. असली दुनिया में स्वागत है. ख्याल रखें’. एक्टर ने अस्पताल से वीडियोज शेयर किये हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि इससे पहले वे 90 के दशक में दिल्ली के अस्पताल में आथ्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए एडमिट हुए थे. आगे आशीष ने कहा- `मुझे नहीं पता कि ये संक्रमण मुझे कहां से हुआ. मैं वाराणसी मुंबई और दिल्ली में शूटिंग कर रहा था. मैं सतर्क रहता था पर फिर भी हुआ. इसलिए आप भी सावधान रहें’.https://www.instagram.com/p/CMT9iLRjLMb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
फिल्म ‘द्रोहकाल’ के लिए मिला है नेशनल अवॉर्ड
Ashish Vidyarthi फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए पॉपुलर हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा कई कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, बंगाली, इंग्लिश, तमिल, ओड़िया समेत मराठी फिल्मों में काम किया है. सरदार, द्रोहकाल, बाजी, नाजायज, जीत, विश्वविधाता, भाई, मृत्युदाता, दौड़, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, अर्जुन पंडित, गज गामिनी, रिफ्यूजी, जाल द ट्रैप, तलाश आदि फिल्मों में Ashish ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. फिल्म ‘द्रोहकाल’ के लिए Ashish Vidyarthi को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/bihar-five-people-belonging-to-the-same-family-committed-suicide-in-supaul-bodies-of-husband-and-wife-and-children-found-hanging/36969/">बिहार: सुपौल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और बच्चों के शव फंदे पर झूलते मिले
alt="" width="600" height="400" />

Leave a Comment