तीन दिन पहले ही रमेश देव ने मनाया था जन्मदिन
रमेश देव को पिछले महीने जी अवॉर्ड्स में भी देखा गया था. शो में उन्होंने कहा था कि वह 100 साल जियेंगे. वहीं रमेश देव ने तीन दिन पहले अपना 93वां जन्मदिन भी मनाया था. लेकिन अब उनकी मृत्यु की खबर मिल रही है. किसी ने सोचा नहीं था कि जन्मदिन मनाने के बाद तुरंत बाद वो दुनिया को अलविदा कह देंगे. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-coal-mafia-beat-up-3-rangers-and-forest-workers-no-fir-even-after-7-days/">हजारीबाग: कोयला माफियाओं ने 3 रेंजर और वनकर्मी को पीटा, 7 दिन बाद भी नहीं हुई FIR
250 से ज्यादा फिल्मों में रमेश देव ने किया था काम
बता दें कि रमेश देव ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. जिसमें कोरा कागज और खिलौना भी शामिल है. रमेश देव का जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में 30 जनवरी को हुआ था. रमेश ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम किया. इंडियन फिल्म और टेलीविजन एक्टर एक थिएटर आर्टिस्ट भी थे. रमेश देव ने करियर की शुरुआत साल 1955 में की थी. यह अब तक 450 फिल्में और 250 ऐडवर्टीजमेंट्स में काम कर चुके हैं. इसके अलावा टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कई फीचर फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं. इसे भी पढ़े : मोदी">https://lagatar.in/due-to-the-mistakes-of-modi-government-pakistan-china-came-closer-americas-cold-reaction-to-rahuls-statement/">मोदीसरकार की गलतियों से पाकिस्तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया
फिल्म आरती से शुरू हुआ था बॉलीवुड करियर
रमेश देव का बॉलीवुड फिल्मों का सफर राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म आरती से शुरू हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्में दीं. उनकी प्रमुख फिल्में आजाद देश के गुलाम, घराना, सोने पे सुहागा, गोरा, मिस्टर इंडिया, कुदरत का कानून, दिलजला, प्यार किया है प्यार करेंगे, इलजाम, पत्थर दिल, , मैं आवारा हूं, तकदीर, श्रीमान श्रीमती, दौलत, अशान्ति, हथकड़ी, खुद्दार, दहशत, बॉम्बे एट नाइट, हीरालाल पन्नालाल, यही है जिंदगी और फकीरा है. इसे भी पढ़े : 24">https://lagatar.in/172433-cases-of-corona-in-24-hours-6-8-percent-jump-in-new-cases-1008-people-died/">24घंटे में कोरोना के 1,72,433 मामले, नये केसों में 6.8 फीसदी उछाल, 1008 लोगों की हुई मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment