Search

एक्टर Sonu Sood ने कहा- सबके लिये वैक्सीन खरीदे कारपोरेट व सक्षम लोग

LagatarDesk: बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood ने साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन इंसान हैं. एक्टर गरीबों के मसीहा के नाम से जाने, जाने लगे हैं. पिछले साल लॉकडाउन के बाद से ही Sonu Sood ने जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद की है. इस बार वह वैक्सीन की कीमत को लेकर सामने आये हैं. कहा है कि कारपोरेट और हर सक्षम व्यक्ति इसे खरीदे और जो सक्षम नहीं उन्हें उपलब्ध कराये.

आपको बता दें `सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया` ने कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को यह 400 रुपये में मिलेगी. और प्राइवेट हॉस्पिटल्स को इसके लिए 600 रुपये देने होंगे. इस पर Sonu Sood ने अपना रिएक्शन देते हुए एक ट्वीट किया है.

वैक्सीनेशन की कीमत पर Sonu Sood ने किया ट्वीट

Sonu Sood ने अपनी बात को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- `हर जरूरतमंद व्यक्ति को वैक्सीन की डोज फ्री में मिलनी चाहिए. इसकी कीमतों को तय करना बेहद जरुरी है. कॉर्पोरेट्स और हर वह व्यतक्ति जो इसे खरीदने में सक्षम है, उसे आगे आकर सभी की मदद करनी चाहिए. धंधा फिर कभी और कर लेंगे`.

Sonu Soodभी हुए कोरोना संक्रमित

हाल ही में Sonu Sood भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिये फैंस को दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- `मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने सावधानी के साथ खुद को होम क्वारंटीन किया है और अपना ख्याल रख रहा हूं. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद रखिये मैं हमेशा आपके साथ हूं`. 

एक्टर कोरोना महामारी के बीच आम लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं. पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान भी Sonu Sood ने जरूरतमंद लोगों की मदद की थी. उन्होंने गरीब प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाया था. साथ ही उनके खाने-पीने का ख्याल भी रखा. और उनके लिए रोजगार तक की व्यवस्था करवायी. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी `हीरो` कहा जाने लगा है.

Follow us on WhatsApp