Search

एक्टर वरुण धवन ने LinkedIn पर बनाया प्रोफाइल, हुए ट्रोल

LagatarDesk:  एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी. जो काफी वायरल हुई. लेकिन 4 दिन के बाद एक्टर ने इसे डिलीट कर दिया. दरअसल LinkedIn पर प्रोफाइल बनाने के बाद वरुण खूब ट्रोल हुए और कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि बुरी तरह ट्रोल होने के कारण वरुण ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है.LinkedIn से जुड़ने पर एक्टर ने खुद के इंट्रोडक्शन में लिखा. मैं वरुण धवन हूं, एक इमोशनल एक्टर जिसे फिल्मों में काम करने का एक दशक से ज्यादा का एक्सपीरियंस है.300 करोड़ की मेगा हिट फिल्मों में लीड रोल निभाने से लेकर कई बेहतर कंटेंट देने तक सिनेमा में मेरी यात्रा काफी अच्छी रही है. चाहे वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक स्पोर्ट्स टीम को लीड करना हो या भेड़िया में अलग दुनिया की खोज करना.https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-1-34.jpg">

class="size-full wp-image-981423 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-1-34.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया. एक यूजर ने कमेंट किया, यह प्रमोशन के लिए है, लेकिन अगर यह आइडिया काम कर गया तो बाकी लोग भी उनके नक्शेकदम पर चलेंगे. लोगों ने पहले ही LinkedIn पर डांस करके इंस्टाग्राम रील में बदल दिया है. एक यूजर ने लिखा, `ये भी हम सब की तरह लिंक्डइन पर लंबी-लंबी छोड़ रहे हैं`. एक और ने लिखा, `अब इसे भी सीवी भेजना पड़ेगा`. जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. हालांकि ऐसा नहीं है, वरुण अभी भी LinkedIn पर हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp