alt="" width="272" height="181" /> हाल ही में करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - हमें उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है .और ढेर सारी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की भी. कृपया उनका इलाज कराने में हमारी मदद करें. आप जो भी राशि दे सकें, वह दे सकते हैं.आप सभी का धन्यवाद’
https://www.instagram.com/p/DGxP9w1oWg7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> कौन हैं विभू राघव : विभू राघव एक टीवी एक्टर हैं और वो स्टारप्लस के सीरियल ‘निशा और उसके कजिन’ में नजर आए थे. ऐसे में उनकी को-स्टार अनेरी वजानी ने भी पोस्ट कर उनके लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. विभू राघव के लिए सिर्फ करणवीर मेहरा और अनेरी वजानी ने ही नहीं बल्कि कई टीवी स्टार्स ने पोस्ट कर उनके इलाज के लिए लोगों से अपील की है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
Leave a Comment