Lagatardesk : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं. इसी बीच विक्की कौशल छावा के रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंच गए हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं . जहा उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया
साथ ही महाकुंभ पहुंचने के बाद एक्टर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा था. यहां आकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Actor Vicky Kaushal visits Mahakumbh 2025. pic.twitter.com/GrnSQtVnkO
— ANI (@ANI) February 13, 2025
“>
फिल्म के सक्सेस के लिए कर रहे भगवान के दर्शन
इन दिनों एक्टर विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ के सक्सेस के लिए कई मंदिरों में दर्शन कर भगवान का आर्शीवाद ले रहे हैं. बुधवार को विक्की और रश्मिका मंदाना शिरडी के साईं बाबा के मंदिर गए थे. जहां दोनों ने भगवान से प्रार्थना कर उनका आर्शीवाद लिया. शिरडी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. एक्टर ने भी तस्वीरें शेयर की थी. बता दें कि विक्की हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुके हैं.