Lagatardesk : एक्टर विजय देवराकोंडा अपने अपकमिंग सॉन्ग साहिबा के प्रमोशन के दौरान सीढ़ियों से फिसल गये. हालांकि उनको ज्यादा चोट नहीं आयी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है. वीडियो देख फैंस काफी टेंशन में हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीढ़ियों से उतरने के दौरान एक्टर का पैर फिसल जाता है. गिरने के बाद एक्टर कुछ देर के लिए बैठे रह जाते हैं. इसके बाद उनकी टीम ने उन्हें उठाया.
View this post on Instagram
विजय-राधिका पहली बार स्क्रीन करेंगे शेयर
विजय देवराकोंडा अपने इंस्टाग्राम पर साहिबा म्यूजिक का पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि हर नोट में, एक दिल की धड़कन, हर नजर में, एक जिंदगी, पेश है ‘साहिबा’. हांलाकि एक्टर ने साहिबा सॉन्ग की रिलीज डेट रिवील नहीं की है. साहिबा का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. वहीं जसलीन रॉयल ने इसको म्यूजिक दिया है. आदित्य शर्मा और प्रिया सरिया ने सॉन्ग की लिरिक्स लिखी है. बता दें कि यह पहली बार है जब विजय और राधिका एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे.
View this post on Instagram