Search

एक्ट्रेस आर्या बैनर्जी का निधन, डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ कर चुकी थीं काम

Kolkata: साल 2020 में जहां एक ओर पूरी दुनियां में कोरोना महामारी ने आफत मचायी वहीं बॉलीवुड के लिए जाते-जाते भी यह साल अच्छा नहीं रहा. 2020 में कई बॉलीवुड स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं शनिवार को एक ऐसी ही खबर ने लोगों को चौका दिया. हम बात कर रहे हैं बांग्ला फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस आर्या बैनर्जी की. आज सुबह उनके फ्लैट से पूजा बैनर्जी का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. इसे भी पढ़ें- KGF">https://lagatar.in/sanjay-dutt-will-be-seen-doing-action-in-kgf-chapter2/9554/">KGF

chapter2 में एक्शन करते दिखेंगे संजय दत्त

फिल्म डर्टी पिक्चर में सेकंड लीड रोल कर चुकी हैं आर्या

33 वर्षीय आर्या बैनर्जी का असली नाम देबदत्ता बैनर्जी था. आज सुबह कोलकाता के जोधपुर पार्क इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट से आर्या का शव बरामद किया गया. यह खबर इलाके में सनसनी की तरह फैल गयी. आर्या बैनर्जी बांग्ला फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में अहम रोल करती नजर आ चुकी हैं. इसे भी देखें- लगातार">https://lagatar.in/mutation-application-of-vishnu-agarwals-namkum-land-with-nucleus-mall-canceled-four-consecutive-times/9465/">लगातार

चार बार रद्द हुआ nucleus Mall वाले विष्णु अग्रवाल की नामकुम जमीन का म्यूटेशन आवेदन आर्या का पूरा नाम देबदत्ता बनर्जी था. वे सितारवादक निखिल बनर्जी की बेटी थीं. जानकारी के अनुसार आर्या ने अपना कमरा बंद कर रखा था. जब आस-पड़ोस के लोगों के खटखटाने और आवाज लगाने पर भी आर्या ने किसी तरह का रिस्पांस नहीं दिया तो उन्हें फोन लगाया गया. इसके बाद  आर्या की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया ना मिली. अंत में पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले की गहन पड़ताल की जा रही है. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदूओं पर छानबीन कर रही है. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp