Search

एक्ट्रेस Bhumi Pednekar भी हुई कोरोना पॉजिटिव, Alia Bhatt की तबीयत में आया सुघार

LagatarDesk: कोरोना महामारी की लहर दोबारा तेजी से देश में फैल रही है. Amitabh Bachchan, Amir Khan, Ranbir Kapoor, Akshay Kumar से लेकर Govinda तक कई सेलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इन सभी कालाकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से फिल्मों की शूटिंग की रोक दी गई है. हाल ही में एक्ट्रेस Alia Bhatt भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस Bhumi">https://en.wikipedia.org/wiki/Bhumi_Pednekar">Bhumi

Pednekar ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड">https://english.lagatar.in/corona-havoc-in-bollywood-govinda-also-corona-positive/45361/">बॉलीवुड

में बढ़ा कोरोना का कहर, Govinda भी हुए कोरोना पॉजिटिव
https://www.instagram.com/p/CNRc8BsBe41/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CNRc8BsBe41/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bhumi ? (@bhumipednekar)

Alia को स्ट्रेस नहीं देती: Soni Razdan

फिलहाल Alia">https://en.wikipedia.org/wiki/Alia_Bhatt">Alia

Bhatt घर में क्वारंटीन हैं. साथ ही सभी इंस्ट्रकशन्स को फॉलो भी कर रही हैं. ऐसे में उनकी मां Soni Razdan बेटी की हेल्थ का ध्यान रख रही हैं. साथ ही फैंस को उनकी हेल्थ से जुड़े अपडेट दे रही हैं. Soni Razdan ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा- ‘Alia Bhatt अब पहले से ज्यादा ठीक है और वह खुद अपना ध्यान रख रही है’. Soni Razdan ने कहा- ‘मैं नहीं चाहती की वो इस वक्त तनाव ले इसलिए मैं उसे ज्यादा कॉल नहीं करती हूं. मैं सिर्फ उसे सुबह एक बार कॉल करती हूं और पूछती हूं कि वह कैसी है. और इसके अलावा वो क्या कर रही है. मैं उसे मैसेज करती हूं और बताती हूं कि इस टाइम क्या खाना चाहिए. Alia लगातार शूटिंग कर रही थी और रोजाना कोरोना टेस्ट करवा रही थी. इसलिए उसे कोरोना संक्रमण का तुरंत पता चल गया’. https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/alia-bhatt.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

होम क्वारंटीन हैं Alia

Soni Razdan ने बेटी Alia Bhatt सकारात्मक सोच के लिए कविता भी शेयर की थी. Alia Bhatt ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं. Alia ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टर द्वारा बतायी गई हर बात का ध्यान रख रही हैं. इसे भी पढ़ें: Akshay">https://english.lagatar.in/akshay-kumar-was-hospitalized-actor-tweeted-the-information/45539/">Akshay

Kumar को किया गया अस्पताल में भर्ती, एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी https://english.lagatar.in/supreme-court-waives-interest-on-interest-public-banks-will-lose-2-thousand-crores/45551/

https://english.lagatar.in/rbi-monetary-policy-committee-meeting-starts-today-final-decision-will-be-on-april-7/45523/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp