Lagatar desk : फिल्म ‘लापता लेडीज’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस छाया कदम अब एक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में संरक्षित जंगली जानवरों को लेकर की गई टिप्पणी अब उनके लिए मुसीबत बनती दिख रही है.
मुंबई की एनजीओ ‘प्लांट एंड एनिमल वेलफेयर सोसाइटी’ (PAWS) ने इस मामले में वन विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है, जिससे छाया कदम पर कानूनी शिकंजा कसने के आसार हैं.उन पर आरोप है कि वह जंगली जानवर खाती है, इसलिए एक गैर सरकारी संगठन ने उन पर शिकायत दर्ज कराई है
एक्ट्रेस छाया कदम ने कथित तौर पर संरक्षित जंगली जानवरों का मांस खाया था. इसका दावा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था.इसी वजह से वह रडार पर आ गई हैं. मुंबई स्थित एक NGO ने छाया कदम के एक इंटरव्यू में किए दावे पर चिंता जताई.
एनजीओ ने ठाणे के मुख्य वन संरक्षक और डिविजनल फॉरेस्ट अफसर को इस मामले में चिट्ठी लिखी. इसके बाद महाराष्ट्र वन विभाग ने छाया कदम को तलब किया है. छाया कदम ने एक रेडियो चैनल को इंटरव्यू दिया था,
जिसका जिक्र एनजीओ (PAWS) ने अपनी शिकायत में किया, और बताया कि एक्ट्रेस ने खुद स्वीकार किया कि वह माउस डियर (छोटा कस्तूरी हिरण), खरगोश, पॉर्क्यूपाइन (साही), मॉनिटर लिजर्ड और जंगली सूअर का मांस खा चुकी हैं.
क्या है पूरा मामला : ठाणे – प्लांट एंड एनिमल वेलफेयर सोसाइटी, ओआईपीए और अम्मा केयर फाउंडेशन के कार्यकर्ता सुनीश एन. कुंजू ने कहा है कि अभिनेत्री छाया का हालिया बयान वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और जैविक विविधता अधिनियम, 2002 का उल्लंघन है
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने उन्हें ठाणे के उप वन संरक्षक के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है.कुंजू का कहना है कि अगर प्रसिद्ध हस्तियां इस तरह के गैर-जिम्मेदार बयान देती हैं, तो इससे वन्यजीवों का अवैध शिकार बढ़ सकता है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें