Search

महाकुंभ पहुंचीं एक्ट्रेस निमरत कौर ,शेयर की तस्वीरें

  Lagatardesk : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं. इसी बीच  एक्ट्रेस निमरत कौर महाकुंभ में ड़ुबकी लगने पहुंची. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टागआम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी शेयर किये तस्वीरों में एक्ट्रेस  लाल रंग का सूट पहना है. और उनके साथ में आरती की थाली भी नजर आ रहा है. जिसके बाद एकट्रेस ने गंगा के किनारे पोज देते नजर आ रही है .बता दें, बीते दिन विजय देवराकोंडा को गंगा में डुबकी लगाते हुए देखा गया था. इससे भी पहले पूनम पांडे ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया था. इनके अलावा कई स्टार्स महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगा चुके हैं.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4.gif">

class="size-full wp-image-1015037 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4.gif"

alt="" width="600" height="400" />

अभिषेक बच्चन संग जुड़ चुका है नाम

  निमरत कौर के बारे में एक्ट्रेस को अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था. फिल्म में निमरत कौर ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया था. अब निमरत कौर को सेक्शन 84 में देखा जाएगा, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म में डायना पेंटी भी होंगी. बता दें, निमरत कौर का नाम बीते समय पहले अभिषेक बच्चन के साथ खूब जोड़ा गया था. अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों के बीच निमरत कौर को इसकी वजह बताया गया था. बता दें, निमरत ने अभिषेक के साथ फिल्म दसवी में काम किया था. इस फिल्म में निमरत ने अभिषेक की पत्नी का रोल प्ले किया था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp