उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली Alia का जन्मदिन आज, लीक से हटकर निभाया हर किरदार
Nach Baliye को लेकर Rupali ने तोड़ी चुप्पी
Rupali Ganguly को लेकर खबरें आ रही थी कि वो डांस रियालिटी शो नच बलिए का हिस्सा बनेंगी. शो के 10वें सीजन में Rupali अपने पति Ashwin Verma के साथ नजर आयेंगी. इन खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि- ‘Ashwin और मेरे नच बलिए में हिस्सा लेने की सभी खबरें गलत हैं. मैं नच बलिए नहीं कर सकती क्योंकि मेरे पति Ashwin कभी पर्दे पर नहीं आयेंगे. वो मुझे अनुपमां में काम करते देखकर खुश हैं. इसलिए डांस करने का सवाल ही नहीं उठता’.https://www.instagram.com/p/CK-3i99DuU2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
Salman Khan प्रोड्यूस करेंगे ‘नच बलिए’ का सीजन 10
एक्ट्रेस की बात करें तो दर्शक उन्हें ‘अनुपमा’ के रोल में बहुत पसंद कर रहे हैं. टीआरपी के मामले में शो पिछले काफी समय से टॉप पर बना हुआ है. ‘नच बलिए 10’ को लेकर लंबे टाइम से खबरें आ रही थीं. टीवी डांसिंग रियलिटी शो को भी बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस टीवी रियलिटी शो को ऑन एयर हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं. अगस्त 2020 में चर्चा थी कि नच बलिए Karan Johar के धर्मा प्रोडक्शन के साथ वापसी कर रहा है. लेकिन इस बार शो को Salman Khan प्रोड्यूस करेंगे. इसे भी पढ़ें: स्कैनिया">https://lagatar.in/scania-bus-scam-wont-eat-i-will-not-eat-gangotri-of-corruption-flowing-under-the-saying/37650/">स्कैनियाबस घोटालाः ना खाउंगा-ना खाने दूंगा कहने वाले के नीचे बह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री!
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment