Search

रैंप वॉक पर फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस सोनम कपूर,यूजर्स ने लिखा- ड्रामा क्वीन

Lagatardesk : एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें सोनम कपूर रैंप वॉक के दौरान इमोशनल हो कर फूट फूट कर रोने लगती है. जिसे देख फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DFioswDTWJF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFioswDTWJF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

"> एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा महान रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए रैंप पर चलना सम्मान की बात है. उनकी कलात्मकता, दूरदर्शिता और विरासत ने भारतीय फैशन को माप से परे आकार दिया है. उनकी स्मृति में रनवे पर कदम रखना भावनात्मक और प्रेरणादायक दोनों था - एक ऐसे डिजाइनर का जश्न मनाना जो एक आइकन था और हमेशा रहेगा हैसटैग रोहितबाल
https://www.instagram.com/p/DFjH3TjI_SP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DFjH3TjI_SP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

">

रैंप वॉक पर क्यों हई सोनम कपूर  इमोशनल

  दरअसल `ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025` आयोजन किया गया.इसमें सोनम कपूर ने रैंप वॉक के दौरान इमोशनल होते हए हाथ जोड कर फैशन डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही थीं. इवेंट में सोनम कपूर ऑफ-व्हाइट ड्रेस में रैंप पर चलती नजर आ रही हैं. उनके बाल पीछे की तरफ बंधे हुए हैं, और उन्होंने इसमें लाल रोज लगाए हुए हैं. इस फैशन शो में कईं हस्तियां भी शामिल हुये, जिनमें फिल्म मेकर मधुर भंडारकर, राहुल देव और मुग्धा गोडसे शामिल थे.बता दे कि रोहित बल का 1 नवंबर, 2024 को 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. रोहित बल, जो फैशन के दिग्गज माने जाते थे,

यूजर्स ने लिखा

वीडियो पर यूजर्स कमेंट करते हुए लिखा -ओवरएक्टिंग के लिए 10 रुपये कट. तो वहीं दूसरे ने लिखा, अगर फिल्मों में इतनी एक्टिंग की होती, तो कुछ काम तो मिल ही जाता. कुछ एक्ट्रेस को ड्रामा क्वीन कह रहे हैं,  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp