Guwahati : गौतम अदानी और मुकेश अंबानी असम में एक लाख करोड़ करोड़ का निवेश करेंगे. एडवांटेज असम शिखर सम्मेलन 2.0 में यह घोषणा की गयी. अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी ने आज मंगलवार को सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में एलान किया कि उनका समूह राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. कहा कि उनका समूह असम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. भविष्य में भी ऐसे निवेश जारी रहेंगे.
इसी क्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में असम में पांच विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कहागया कि यह निवेश असम को न सिर्फ औद्योगिक और तकनीकी हब बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायेगा, बल्कि हजारों रोजगार के नये अवसर भी पैदा करेगा.
#WATCH गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “एडवांटेज असम समिट में बोलना सम्मान की बात है। अपना संबोधन शुरू करने से पहले, मैं ऊर्जा और सृजन की देवी माँ कामाख्या से ईमानदारी से प्रार्थना करना… pic.twitter.com/1t2FALPRfL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
Guwahati: The Adani Group today announced a massive Rs 50,000 crore investment in Assam, marking one of the highest-ever investment commitments by a business group to the state.
The investment will span airports, aerocities, city gas distribution, power transmission, cement and… pic.twitter.com/DLzWWBWk13
— ANI (@ANI) February 25, 2025
VIDEO | Adani Group chief Gautam Adani (@gautam_adani) says his conglomerate will invest Rs 50,000 crore across various sectors in Assam.
“It is with great pride that I announce today the Adani group’s commitment to invest Rs 50,000 crore in Assam. Our investments will span… pic.twitter.com/J7dj7ySRUm
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
कार्यक्रम में 61 देशों के राजदूतों के साथ भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर सहित अन्य देशों के उद्योगपति शामिल हैं
जान लें कि प्रधानमंत्री मोदी ने समिट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा सहित देश के कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे. समिट में उद्योगपति जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सज्जन जिंदल, एस्सार के प्रशांत रुइया और वेदांता के अनिल अग्रवाल भी शामिल हैं. कार्यक्रम में 61 देशों के राजदूतों के साथ-साथ भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और जापान जैसे साझेदार देशों के उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं
यहां के युवा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को नया अर्थ देंगे
मुकेश अंबानी ने 50,000 करोड़ के निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि असम टेक्नोलॉजी का स्वर्ग बनेगा. कहा कि असम की धरती संभावनाओं से भरी हुई है. आने वाले वर्षों में यह राज्य टेक्नोलॉजी का स्वर्ग बनेगा. पूरी दुनिया असम को विकास के नये केंद्र के रूप में देखेगी. यहां के तकनीकी प्रेमी युवा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को नया अर्थ देंगे. अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में प्रार्थना कर की. कहा कि वह मां कामाख्या से पूरे भारत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं.
राज्य में नये बुनियादी ढांचे का विकास होगा
गौतम अडानी ने कहा कि उनका 50,000 करोड़ का निवेश एयरपोर्ट्स, एयरोसिटी, सिटी गैस और सड़क परियोजनाओं पर केंद्रित होगा, इससे राज्य में नये बुनियादी ढांचे का विकास होगा. हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इस मेगा इन्वेस्टमेंट पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी सरकार इस निवेश को सफल बनाने के लिए हरसंभव मदद करेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3