- 200 से अधिक युवाओं ने जमा किए सीवी, चयनित उम्मीदवारों को वेतन के साथ मिलेगा पीएफ, मेडिकल व अन्य सुविधाएं
Hazaribagh : अदाणी फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को बड़कागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया. उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने और अपने भविष्य को सशक्त बनाने का आह्वान किया.
परियोजना प्रमुख ने दी जानकारी
गोंदुलपारा खनन परियोजना प्रमुख पुंडरीक मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों व रैयतों को आरएनआर पॉलिसी और एलए एंड आरआर एक्ट 2013 के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि अदाणी फाउंडेशन जल्द ही इलाके में स्कूल, अस्पताल और स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करेगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को नई सुविधाएं मिलेंगी.
रोजगार के अवसर और चयन प्रक्रिया
- मेले में 200 से अधिक सीवी जमा हुए हैं, जिनकी शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया जारी है.
- चयन उम्मीदवारों की योग्यता, अनुभव और कौशल के आधार पर किया जाएगा.
- विस्थापित परिवारों, परियोजना प्रभावितों और आसपास के ग्रामीणों को प्राथमिकता मिलेगी.
- चयनित उम्मीदवारों को वेतन के साथ PF, वार्षिक मेडिकल जांच, सस्ते दर पर भोजन, आवास सुविधा और इंसेंटिव जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
- रोजगार के अवसर अहमदाबाद (मुंद्रा), सिंगरौली, पटना, आंध्र प्रदेश, पुणे समेत अन्य प्रोजेक्ट्स में उपलब्ध हैं.
सीएसआर गतिविधियों की जानकारी भी दी गई
मेले के दौरान अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने युवाओं और ग्रामीणों को फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सीएसआर कार्यक्रमों से भी अवगत कराया. इसमें फ्री एम्बुलेंस सेवा, टीबी मरीजों को पोषण किट, नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर, शैक्षणिक सहयोग और छात्रवृत्ति योजनाएं प्रमुख हैं.
कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम में सुरक्षा प्रमुख अमित कोले, डीजीएम राजेश वर्मा, सीएसआर प्रभारी मोहित गुप्ता, सेवानिवृत डीएसपी जीतेन्द्र दुबे, डिप्टी मैनेजर संतोष तिवारी, एचआर लीड लक्ष्मीकांत, एडमिन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे.
Leave a Comment