अडानी ने झारखंड सरकार को सौंपी 8 जिलों की जमीन, 2025 से करेगा कोयला खनन Pravin Kumar Ranchi: झारखंड में अडानी एंटरप्राइजेज तेजी से अपने कार्यों का विस्तार कर रहा है. गोड्डा में पावर प्लांट स्थापित करने के बाद अब कंपनी हजारीबाग के बड़कागांव में गोंदलपुरा कोल खनन परियोजना पर काम शुरू करने जा रही है. इस परियोजना के लिए कुल 1268.08 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जानी है, जिसमें 550 एकड़ कृषि भूमि और 540 एकड़ जंगल शामिल है. परियोजना में कोयला का खनन 2025 से किया जाना है. खनन परियोजना के कारण पांच गांवों के 781 परिवारों का विस्थापन होगा. झारखंड सरकार ने अडानी एंटरप्राइजेज को 543 एकड़ वन भूमि भी आवंटित कर दी है. परियोजना के तहत 220.04 हेक्टेयर गैर-वन भूमि पर क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसमें से 196.66 हेक्टेयर जमीन अडानी के स्वामित्व में है और शेष 23.38 हेक्टेयर जमीन खूंटी और गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, लोहरदगा, सिमडेगा और पलामू जिलों में स्थित है. क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण के लिए अडानी को मिली सीए लैंड 23.38 हेक्टेयर है. (सीए लैंड को कॉमन एमिनिटीज़ लैंड कहते है. इस जमीन को स्थानिय समुदाय आम सुविधाओं के लिए इस्तेमाल करते है.) जिसमें खूंटी जिला के ताबा मौजा की जमीन 18.2 हेक्टयर और गुमला जिला का 2.29 हेक्टयर जमीन, जो गैर वन भूमि है. यह जमीन ताबा-18.02 हेक्टेयर है.
इन जिलों में अडानी को मिला वन क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण के लिए जमीन
खूंटी • तांबा - 20.19 हेक्टेयर • सुनदरी - 10.08 हेक्टेयर • पूर्णनगर, रंगामटी - 17.47 हेक्टेयर • ताबा - 18.02 हेक्टेयर लातेहार • दुरुप - 3.88 हेक्टेयर • बरदौनी कलां - 4.30 हेक्टेयर • लुरगुमी खुर्द - 2.45 हेक्टेयर • मेढ़री - 2 हेक्टेयर लोहरदगा • रोओड - 9.76 हेक्टेयर सिमडेगा • लिट्टीमारा - 20.87 हेक्टेयर पलामू • गिरी - 23.88 हेक्टेयर गुमला • पश्चिमी सिंहभूम - टेडरुली - 40.7 हेक्टेयर पूर्वी सिंहभूम • कुलवाडिया - 2.95 हेक्टेयर • खारबानदा - 2.86 हेक्टेयर • रघुनाथपुर - 14.39 हेक्टेयर • राजाबासा - 3.08 हेक्टेयर • रुपुसकंरी - 3.47 हेक्टेयर • बगडिया - 17.55 हेक्टेयर इसे भी पढ़ें -सचिव">https://lagatar.in/secretary-gave-instructions-to-install-road-marking-signage-and-indicators-on-road-construction-routes/">सचिव
ने दिया पथ निर्माण मार्गों पर रोड मार्किंग, साइनेज और संकेतक लगाने का निर्देश
Leave a Comment