Visakhapatnam : अदाणी इंटरप्राइजेज की संयुक्त उपक्रम कंपनी अदाणी कॉनेक्स और गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर कैंपस बनाने की ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है.
इस परियोजना में अगले पांच वर्षों (2026-2030) में लगभग 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा. इसमें गीगावॉट-स्तर के डेटा सेंटर, मजबूत सबसी केबल नेटवर्क और स्वच्छ ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होगा, जिससे भारत में तेजी से बढ़ते एआई कामकाज को संभाला जा सके. यह प्रोजेक्ट अदाणीकॉनेक्स और एयरटेल जैसे साझेदारों के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा.
अदाणी कॉनेक्स के साथ मिलकर विकसित किए गए गूगल एआई हब में विशेष रूप से तैयार किया गया एआई डेटा सेंटर भारत की एआई क्षमता को नई ऊंचाई देगा. परियोजना में नई ट्रांसमिशन लाइन्स, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और इनोवेटिव ऊर्जा स्टोरेज सिस्टम में सह-निवेश शामिल होगा, जिससे न सिर्फ डेटा सेंटर की संचालन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि भारत के बिजली ग्रिड की मजबूती भी बढ़ेगी.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि गूगल के साथ इस परियोजना में साझेदारी करके हमें गर्व है. यह साझेदारी भारत के डिजिटल भविष्य को परिभाषित करेगी और हर भारतीय को 21वीं सदी के उपकरणों से सशक्त बनाएगी.
गूगल क्लाउड के सीईओ, थॉमस कुरियन ने कहा कि भारत की एआई क्षमता को उजागर करने के लिए हम इस निवेश को कर रहे हैं. अदाणी के साथ मिलकर हम अत्याधुनिक संसाधनों को ग्राहकों और समुदायों के करीब लाएंगे और उन्हें वैश्विक स्तर पर नवाचार और सफलता के अवसर प्रदान करेंगे.
विशाखापट्टनम में इस एआई हब और कनेक्टिविटी गेटवे के विकास से आंध्र प्रदेश और पूरे देश में आर्थिक विकास का मजबूत इंजन तैयार होगा. यह डिजिटल समावेशिता बढ़ाएगा और प्रौद्योगिकी, निर्माण और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में हजारों नई नौकरियों के अवसर उत्पन्न करेगा.
Leave a Comment