Search

अडानी ग्रुप फिर सुर्खियों में, बनायेगा देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे, मिला 17 हजार करोड़ का काम

Lucknow : अडानी ग्रुप गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर फिर सुर्खियों में है. खबर आयी है कि उत्तर प्रदेश में मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 17,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 594 किमी लंबे छह लेन के गंगा एक्सप्रेसवे का काम अडानी समूह को दिया गया है. इसमें आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स भी शामिल हैं. बता दें कि यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बताया जा रहा है. एक ओर विपक्ष भाजपा पर अडानी-अंबानी पर मेहरबान होने का आरोप लगाता है, वहीं अडानी समूह को गंगा एक्सप्रेसवे का काम मिलना फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. इसे भी पढ़ें : ड्रग्स">https://lagatar.in/drugs-case-akali-leader-bikram-majithia-out-of-punjab-polices-custody-sit-raid-continues/">ड्रग्स

केस : अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर, SIT की छापामारी जारी

प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी  कार्य तीन चरण में शामिल है

खबरों के अनुसार अडानी समूह गंगा एक्सप्रेस वे में बदायूं से प्रयागराज तक 464 किमी का निर्माण करेगा. इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी  कार्य तीन चरण में शामिल है. बदायूं से हरदोई तक 151.7 किमी, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किमी और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किमी. जानकारी के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड  छह लेन एक्सप्रेसवे के तीन चरणों का निर्माण करेगा. इसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें :  देश">https://lagatar.in/the-gap-between-the-rich-and-the-poor-has-increased-in-the-country-1-3-crore-rich-are-earning-twice-the-total-income-of-65-crore-people/">देश

में अमीरों व गरीबों के बीच खाई बढ़ी, 1.3 करोड़ अमीर 65 करोड़ लोगों की कुल कमाई से दो गुना कमा रहे

अडानी ग्रुप को स्वीकृति पत्र दे दिया गया है.

अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को मिले गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत देश की किसी निजी कंपनी को दी गयी अब तक की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे परियोजना है. सूत्रों के अनुसार यूपी एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अडानी ग्रुप को स्वीकृति पत्र दे दिया गया है.

छह लेन के एक्सप्रेसवे को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा

डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) के आधार पर लागू होने वाला गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा. इसे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे करार दिया जा रहा है. अडानी इंटरप्राइजेज ने इस मामले में कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में तीन हिस्सों में छह लेन के एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी जिसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा.

गौतम अडानी पर सबसे अधिक हल्ला बोला जाता है

जान लें कि  विपक्ष भाजपा पर लगातार आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार तीन-चार उद्योगपतियों के लिए है और उन्हीं को फायदा पहुंचा रही है. इनमें गौतम अडानी पर सबसे अधिक हल्ला बोला जाता है. लेकिन फिर भी  यूपी में अडानी समूह को अहम प्रोजेक्ट दिया गया है. खबर है कि वर्तमान में अडानी ग्रुप के पास 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 13 ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनके तहत पांच हजार किमी से ज्यादा लंबी  सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp